काशीपुर: नगर निगम परिसर में पिछले 3 दिनों से जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के चल रहे प्रदर्शन को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया. आपको बता दें कि वेतन की मांग को लेकर जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन अभी तक नगर निगम प्रशासन ने इस ओर संज्ञान नहीं लिया.
इसी के चलते आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं. इनके साथ किसी प्रकार का शोषण नहीं होने दिया जाएगा. इन लोगों का 3 माह का वेतन नगर निगम द्वारा रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़े: काशीपुर: वेतन की मांग को लेकर जीरो वेस्ट कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी
उन्होंने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि निगम तुरंत इन लोगों को वेतन दें. अन्यथा जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के साथ मिलकर कांग्रेस भी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी अपने कामों का पैसा मांग रहे हैं न कि भीख, उनको समय से भुगतान किया जाए. इस समय गंदगी का अंबार लगा पड़ा है. इसी के साथ ही कोरोना वायरस जैसी महामारी भी चल रही है, लेकिन नगर निगम इस और ध्यान नहीं दे रहा.
वहीं, महापौर उषा चौधरी से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निगम के कर्मचारियों का वेतन नहीं रोका जा रहा है. जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के वेतन का जहां तक सवाल है तो उनको वेतन हर माह उनके ठेकेदार विनोद ठाकुर को दिया जा रहा है. एनजीओ का कर्तव्य है कि वह उन्हें समय से भुगतान करें, नगर निगम उनको समय से भुगतान करता चला आ रहा है.