उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बातें - Pritam Singh attacked the Trivandra government

काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जमकर त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोगों ने प्रदेश में रोजगार छीनने का काम किया है. बेरोजगारी को लेकर 12 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश में प्रत्येक विकासखंड में धरना देगी.

Pritam Singh
काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Sep 6, 2020, 9:57 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज काशीपुर पहुंचे. अपने कुमाऊं भ्रमण पर निकले प्रीतम सिंह रामनगर जाते समय कुछ देर के लिए काशीपुर में कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम के घर रूके. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, मगर आजतक किसी को रोजगार नहीं मिला.

सत्ता में बैठे लोगों ने छिना रोजगार

उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोगों ने रोजगार छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा आगामी 12 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश में प्रत्येक विकासखंड में धरना देगी. साथ ही 23 सितंबर को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधानसभा के बाहर भी धरना देगी.

प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

यह धरना किसानों की ऋण माफी, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, युवाओं को रोजगार देने, बढ़ती हुई महंगाई, कोरोना महामारी और केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के धरने जैसे विषयों पर किया जाएगा. प्रीतम सिंह ने कहा आज सत्ता पक्ष के विधायक अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगा रहे हैं. नैतिकता के आधार पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक के बारे में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कहीं से कहीं तक भी कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में वह अपनी टक्कर किसी से नहीं मानते हैं, क्योंकि आम जनता भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त हो चुकी है. अब जनता कांग्रेस की ओर देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details