काशीपुरः कूड़ा निस्तारण के लिए कचनाल गाजी में बनाए गए ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्या के स्थायी निदान की मांग को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के धरना प्रदर्शन के बाद अब मामले में महानगर किसान कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि कूड़ा जमा होने से किसानों की फसलें खराब हो रही है. वहीं, कूड़े से बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है. ऐसे में इसका जल्द से जल्द स्थायी समाधान किया जाए.
दरअसल, किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड-40 कचनाल गाजी में नगर निगम का ढेला नदी से सटा ट्रंचिंग ग्राउंड है. जिसमें भारी मात्रा में कूड़ा जमा है. इससे लगती किसानों की जमीनें, जिसमें नगर निगम की ओर से कूड़ा डाले जाने से फसल नष्ट हो रही है.
ये भी पढ़ेंःनेलांग-जाडुंग गांव को दोबारा बसाने की कवायद महज घोषणा तक सीमित, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा
वहीं, ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य वाहनों से कूड़ा ले जाते वक्त रास्ते में गिर जाता है. ऐसे में गंदगी फैल जाने से किसानों और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रंचिंग ग्राउंड की गंदगी और गंदे पानी से भी फसल खराब हो जाती है. इसके अलावा मक्खी-मच्छर से बीमारियों का खतरा बना रहता है. वहीं, उन्होंने तीन दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
सड़क निर्माण और विद्युत समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापनःदुर्गा कॉलोनी में सड़क निर्माण और विद्युत समस्या को लेकर दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे कॉलोनी वासियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, आज काशीपुर के वार्ड नंबर दो के पार्षद दीप चंद्र जोशी के नेतृत्व में दुर्गा कॉलोनी के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि करीब तीन साल पहले सड़क निर्माण के लिए मिट्टी और बजरी डाली गई थी.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति, अतिक्रमणकारी ने आत्महत्या की दी चेतावनी
जो संस्था रामनगर रोड पर फ्लाईओवर का काम कर रही थी, वही इस सड़क का निर्माण भी कर रही थी, लेकिन फ्लाईओवर का निर्माण काम करने वाली कार्यदायी संस्था किसी कारणवश ब्लैक लिस्टेड हो गई. इससे सड़क का काम भी रूक गया. अब स्थिति ये है कि वाहनों के गुजरने पर कंकड़ के उछलने से लोग चोटिल भी हो रहे हैं. इतना ही नहीं करीब 25 सालों से कॉलोनी में लॉ-वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है. जिसका आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. संयुक्त मजिस्ट्रेट वर्मा ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र काम शुरू कराने का आश्वासन दिया.