उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: केंद्रीय पर्यवेक्षक ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज, जाना जमीन हकीकत का हाल

चुनाव में उतरने से पहले कांग्रेस उत्तराखंड में जमीनी हकीकत का जायजा ले रही है. ताकि उसी के हिसाब के पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा सके. इसी को लेकर शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिमा दास ने रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

Rudrapurरुद्रपुर
Rudrapur

By

Published : Oct 30, 2021, 10:06 PM IST

रुद्रपुर:पांच सालों से सत्ता बाहर बैठी कांग्रेस ने इस बार उत्तराखंड विधानसभा में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता न सिर्फ कार्यकर्ताओं की नब्ज टोटल रहे हैं. बल्कि जमीनी हकीकत का जायजा भी ले रहे हैं. ताकि उसी के अनुरुप आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा सके. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिमा दास में रुद्रपुर पहुंचीं.

रुद्रपुर में कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनपद के सभी पदाधिकारियों और विधानसभा के दावेदारों से बातचीत की. वहीं उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

पढ़ें-शाह Vs रावत: हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी

बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा दास को कई सुझाव भी दिए. प्रतिमा दास ने कार्यकर्ताओं की परेशानियों को समझा और उन्हें कुछ सुझाव भी दिए. बैठक में प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार में नाराजगी भी होती है. जो भी बिंदु आज की बैठक में सामने आए हैं, उन्हें केंद्रीय नेतृत्व को बताया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई पार्टियों की जननी है. कई लोग संगठन से निकल कर पार्टियों का निर्माण कर चुके है. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट के लिए दावेदारी करने का सबको हक है, लेकिन टिकट किसे दिया जाएगा. इसी पर केंद्रीय नेतृत्व विचार करता है. केंद्रीय नेतृत्व जो भी विचार करता है, उसे कार्यकर्ता खुशी के स्वीकार करते है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के सहयोग से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी.

बीजेपी पर साधा: इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. देश और प्रदेश की जनता त्रस्त है. महंगाई आसमान छू रही है. प्रदेश सरकार आपदा में अवसर तलाश रही है. किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ रही है तो उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details