खटीमाःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी बीजेपी पर वोटरों को लुभाने के लिए कंबल और शराब बांटने का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने खटीमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भी मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक तहसीलदार की तरफ से बांटे जाने की भी शिकायत की है.
दरअसल, कांग्रेस नेता प्रत्याशी भुवन कापड़ी आज कार्यकर्ताओं के साथ खटीमा तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए बीजेपी पर आचार संहिता के बीच कंबल, शराब और सिलाई मशीन आदि बांटने का आरोप लगाया.
खटीमा में कांग्रेसी मुखर. साथ ही भुवन कापड़ी ने कहा कि खटीमा लोहियाहेड रोड पर स्थित एक फैक्ट्री के अंदर गोदामों में बीजेपी की ओर से बांटे जाने वाला सामान रखा गया है. उनकी मांग है कि उक्त स्थान पर तत्काल छापेमारी की जाए. उन्होंने खटीमा के नायब तहसीलदार युसूफ अली पर आचार संहिता लगने के बाद भी मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक बांटने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंःयमुनोत्री विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ उठे बगावती सुर, गंगोत्री में भी सुगबुगाहट
वहीं, खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध रूप से कंबल शराब और सिलाई मशीन बांटने का आरोप लगाया गया है. साथ ही एक निजी फैक्ट्री के गोदाम में माल रखे जाने की आशंका व्यक्त की है. सरकार की ओर से गठित टीम मौके पर जांच कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक 8 जनवरी को आचार संहिता लगने के बाद बांटे जाने की बात निराधार है.