उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान भाजयुमो नेता ने किया हंगामा, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - kitcha

किच्छा स्थित अम्बेडकर चौक पर एसडीएम और एआरटीओ द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किए जाने को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने जमकर हंगामा किया.

प्रशासन और भाजपा नेता के बीज हंगामा.

By

Published : May 11, 2019, 3:11 PM IST

किच्छा:किच्छा स्थित अम्बेडकर चौक पर एसडीएम और एआरटीओ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया. अधिकारियों और भाजपा नेता के बीच हुई नोकझोंक के बाद प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ दिया.

प्रशासन और भाजपा नेता के बीज हंगामा.

बता दें कि किच्छा स्थित अम्बेडकर चौक पर एसडीएम और एआरटीओ द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली को एआरटीओ ने रोक लिया और उसको सीज करने की तैयारी करने लगे. जिसकी जानकारी मिलते ही भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

पढ़ें:करोड़ों के घाटे पर वन विकास निगम, अब डिपो पर रहेगी 'तीसरी आंख' की नजर

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर द्वारा सभी कागज दिखाए जाने के बावजूद ट्रैक्टर नहीं छोड़ा गया. श्रीकांत ने एआरटीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एआरटीओ ने दस हजार रुपये देने पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की बात कही थी. जिसका विरोध करने के लिए वे मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उन वाहनों को नहीं रोका जा रहा है जो अवैध कार्यों मे लिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details