काशीपुर: कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की लगातार जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मरीजों की सेवा में ड्यूटी पर तैनात है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर हो रहे हमले की चिकित्सकों ने निंदा की है. साथ ही लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
चिकित्सकों ने की लोगों से स्वास्थ्य टीम के साथ सहयोग करने की अपील. काशीपुर में मुरादाबाद में कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए हमले की चिकित्सकों ने निंदा की.
पढ़ें:त्रिवेंद्र कैबिनेट पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा- 'कोरोना काल' से निपटने के लिए सरकार के पास नहीं नीति
ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए काशीपुर में चिकित्सकों ने भी लोगों से सहयोग करने की अपील की है. चिकित्सकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग आम लोगों की सेवा में दिन-रात काम कर रहा है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल तोड़ती हैं.
काशीपुर के सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पीके सिन्हा ने कहा कि इस तरह की हरकतें बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की जांच कर रही हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से जांच टीमों के साथ सहयोग करने की अपील की.