उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा को CM धामी की सौगात, 104.93 करोड़ की लागत से 8 योजनाओं का किया लोकार्पण - CM Pushkar Singh Dhami reached Kichha

सीएम धामी आज किच्छा पहुंचे. उन्होंने यहां 104.93 करोड़ की लागत से 8 योजनाओं का लोकार्पण और 15 योजनाओं का शिलान्यास किया.

cm-pushkar-singh-dhami-inaugurated-many-schemes-in-kichha
किच्छा को सीएम धामी की सौगात

By

Published : Oct 13, 2021, 5:01 PM IST

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आजकिच्छा विधानसभा क्षेत्र में रहे. यहां उन्होंने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के 53वें जन्मदिन और नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम धामी ने किच्छा में 104.93 करोड़ की लागत से 8 योजनाओं का लोकार्पण और 15 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह व यतीश्वरनन्द भी मौजूद रहे.

विधायक राजेश शुक्ला के 53वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा पहुंचे. इस दौरान सीएम ने राजेश शुक्ला को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. जिसके बाद वे इंदिरा गांधी मैदान किच्छा में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मदों से 104.93 करोड़ की लागत से 8 योजनाओं का लोकार्पण और 15 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधायक राजेश शुक्ला और प्रभारी मंत्री को चांदी का मुकुट भी पहनाया.

किच्छा को सीएम धामी की सौगात

सीएम ने की ये घोषणाएं

  • खुरपिया के एक हजार एकड़ पर उद्योग स्थापित किये जायेंगे.
  • पराग फार्म में गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति स्थापित की जाएगी.
  • किच्छा के राजकीय हाईस्कूल का उच्चीकरण कर इंटरमीडिएट बनाया जाएगा.
  • किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा.
  • खुरपिया फार्म में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा
  • पन्तनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम शीघ्र शुरू होगा.
  • किच्छा विधानसभा क्षेत्र में 10 किलोमीटर हॉट मिक्स सीसी मार्गों का निर्माण कराया जाएगा.
    धोरा डाम की समस्या को हल किया जाएगा.
  • किच्छा में सामुदायिक भवन, वृद्धा आश्रम और गौशाला के लिए 5 एकड़ भूमि दी जाएगी.

जनता को सम्बोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश आज चौमुखी विकास कर रहा है. आज उनकी सरकार को 103 दिन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने साढ़े तीन सौ से ज्यादा डिसीजन लिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. सभी वर्गों के लिए राहत पैकेज दिया गया. उन्होंने कहा कैबिनेट ने कई सारे फैसले लिए हैं.

हमारी सरकार लगातार फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने कई घोषणायें भी की. इसके बाद सीएम धामी बागेश्वर के लिए रवाना हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details