रुद्रपुर:दो अक्टूबर को गांधी जयंति के अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. यहां सीएम ने उत्तराखंड के सबसे ऊंचे और देश के दूसरे सबसे ऊंचे 191 ऊंचे तिरंगे का लोकापर्ण किया. इस ऐतिहासिक क्षण के हजारो लोग साक्षी बने. इस मौके पर सीएम के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, जिला प्रभारी मंत्री यतिस्वरानन्द, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, हरभजन चीमा, मेयर रामपाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने मंच से विपक्ष पर निशाना साधा.
इस 191 ऊंचे तिरंगे को बनाने में करीब 28 लाख रुपये खर्च हुए है. इसकी पूरा बजट विधायक निधि से खर्च किया गया है. ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा स्टार सेल्स कम्पनी के सहयोग ने 47 दिनों में इस विशाल तिरंगे का निर्माण किया गया है.
पढ़ें-चुनाव से पहले मोहन भागवत का हल्द्वानी दौरा, पहली बार आ रहे हैं कुमाऊं
कोलकाता से मंगाया गया था मैटीरियल:उत्तराखंड के सबसे ऊंचे झंडे बनाने के लिए रॉ मैटीरियल कोलकाता से मंगाया गया था. स्टार सेल्स के कर्मचारी ने बताया कि तिरंगे झंडे का स्तम्भ 51 मीटर है, जो लगभग 191 फिट है. जिसे सूर्या कंपनी से मंगाया गया है. स्टार सेल्स ने इसकी नींव 15 अगस्त को रखी गयी थी. लगभग 46 दिनों में काम पूरा करने के बाद 47वें दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसका शुभकारम्भ किया गया. तिरंगे झंडे की लंबाई और चौड़ाई 36×54 फिट है. इसमे सौ फीसदी पोलिस्टर कपड़े का प्रयोग किया गया है. स्टार सेल्स कम्पनी द्वारा एक साल तक इसका रख रखाव किया जाएगा.
सीएम ने कई लोगों किया सम्मानित: इस मौके पर सीएम ने जिले के कई लोगों को सम्मानित भी किया. इसमें टोकियों पैरा ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले पैरा बेटमेंटिन खिलाड़ी मानोज सरकार, राधा स्वामी सत्संग में कोरोना काल में प्रशासन का सहयोग करने पर राधा स्वामी सत्संग भवन रुद्रपुर के अध्यक्ष राम लाल पाहवा, यूपीएससी में देश भर में 38वी रेंक प्राप्त करने वाली वरुणा अग्रवाल और स्वतंत्रता सग्राम सैनानियों के परिजनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट और मंत्रियों ने सम्मानित किया गया.
पढ़ें-CM धामी ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों का होगा मुफ्त इलाज
मंच से सीएम ने साधा विपक्षियों पर निशाना:इस दौरान सीएम धामी ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कुछ लोगो कोरी घोषणाएं कर रहे है, लेकिन जिन लोगों ने दिल्ली में कुछ किया नहीं. जिन्होंने पंजाब में कुछ किया नहीं वह लोग उत्तराखंड में पहुच कर कई घोषणाएं कर रहे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा जो घोषणाये की गई है उनका आज शासनादेश भी जारी किया जा रहा है.