उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा से सीएम धामी समेत बीजेपी के इन दिग्गजों ने किया नामांकन, भाजपा की जीत का किया दावा - uttarakhand assembly election 2022

आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री सतपाल महाराज समेत कई दिग्गजों ने नामांकन किया. वहीं, सोमेश्वर से रेखा आर्य और डीडीहाट से बिशन सिंह चुफान ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान नामांकन प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया.

NOMINATION
नामांकन

By

Published : Jan 27, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 2:51 PM IST

खटीमा/गदरपुर/हल्द्वानी/पौड़ी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रत्याशियों के नामांकन करने के लिए अब आखिरी दो दिन का समय बचा है. इसी के तहत आज भाजपा के 4 दिग्गज नेताओं ने नामांकन किया. खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी, पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से सतपाल महाराज, गदरपुर विधानसभा सीट से अरविंद पांडे और नरेंद्र नगर सीट से सुबोध उनियाल ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस की ओर से हल्द्वानी सीट से दिवंगत कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश ने नामांकन दाखिल किया.

सीएम धामी ने किया नामांकनःखटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. इसके बाद कार्यकर्ताओं से मिलते हुए वो नामांकन कार्यालय पहुंचे और पर्चा दाखिल किया.

खटीमा से सीएम धामी समेत बीजेपी के इन 4 दिग्गजों ने किया नामांकन

चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज का नामांकनःदूसरी तरफ पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से मंत्री व भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने नामांकन किया. सतपाल महाराज अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ ही नामांकन कार्यालय पहुंचे. इसके अलावा पौड़ी के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तामेश्वर आर्य भी भाजना में शामिल हुए. तामेश्वर आर्य कांग्रेस में पिछले 25 सालों से काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, टिहरी से मिल सकता है टिकट

ऱेखा आर्य और अरविंद पांडे का नामांकनः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन और भारी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया हुई. वहीं, सोमेश्वर विधानसभा से रेखा आर्य ने नामांकन दाखिल किया.

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का नामांकन:डीडीहाट विधायक कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गुरुवार को कोविड 19 के नियमों तहत डीडीहाट के अपना नामांकन किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी अनुराग आर्या को नामांकन पत्र सौपा. नामांकन करने के बाद कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा की आज हर गांव गांव में भाजपा की लहर फैली हुई है और भाजपा की की ऐतिहासिक जीत हो रही है.

विनोद चमोली ने किया नामांकन: देहरादून के शहरी धर्मपुर विधानसभा से भाजपा के सिटिंग विधायक विनोद चमोली ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में उनके विधानसभा में उनका काम और प्रधानमंत्री का नाम दोनों ही विषय उनके जीत के सूत्रधार होंगे.

धर्मपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली के मुताबिक केंद्र में 7 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार द्वारा जिस तरह से विकास कार्य योजनाओं के दृष्टिगत सबका साथ सबका विकास नारा धरातल पर उतारा गया है.वही विचारधारा उनके धर्मपुर विधानसभा सीट में विकासकारी कार्यो के मध्यनजर जीत के लिए प्रभाव डालेगी.

Last Updated : Jan 27, 2022, 2:51 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details