खटीमा: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Himachal Pradesh) प्रचार करने के बाद देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे (CM Pushkar Singh Dhami reached Khatima). जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. धामी ने कहा कि जो भी महिलाएं निर्जला व्रत रख सूर्य देव की उपासना (worship of lord surya dev) कर रही है, भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें.
हिमाचल से सीधे खटीमा पहुंचे सीएम धामी, प्रदेशवासियों को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं
सीएम पुष्कर सिंह धामी हिमाचल में चुनाव प्रचार करने के बाद देर शाम खटीमा पहुंचे. जहां सीएम छठ महापर्व में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी.
बता दें कि बिहार-यूपी की लोक आस्था का महापर्व छठ (chhath festival) उत्तराखंड में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. खटीमा में भी छठ पर्व की धूम है. हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के बाद सीएम धामी खटीमा लौटे. इस दौरान धामी ने प्रदेश वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने की छठ कार्यक्रम में शिरकत, लोगों को पर्व की दी शुभकामनाएं
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह छठ पर्व की खटीमा और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हैं. आज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान सूर्य की उपासना करती हैं. सूर्य देवता की उपासना के इस त्योहार पर वह सभी माताओं और बहनों को बधाई देते हैं.