रुद्रपुर:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने कोरोना सेंटर और ओपीडी का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने करोड़ों की लागत से होने वाले 31 विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि, एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने 20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में बनाए गए 300 बेड के कोविड-19 सेंटर और ओपीडी का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने करोड़ों की लागत से होने वाले 31 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. मेडिकल कॉलेज के बाद सीएम का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां पर उन्होंने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.