खटीमा: थारू विकास भवन में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया प्रतिभाग. कार्यक्रम में जनजाति के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा. उत्तराखंड में निवास करने वाली पांचों जनजाति के प्रतिनिधियों के साथ ही नेपाल और बिहार के जनजाति के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री ने थारू जनजाति की महिलाओं और पुरुषों के साथ थारू होली नृत्य भी किया.
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में आज से शुरू हुऐ दो दिवसीय उत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भाग लेने पहुंचे. थारू विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड की पांचों जनजातियों के साथ हो नेपाल और बिहार में रहने वाली थारू जनजाति के लोगों ने भाग लिया. उत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन में जनजाति के कलाकारों ने अपनी-अपनी संस्कृति के कार्यक्रमों से उपस्थित जनसमूह का मन मोहा. थारू विकास परिषद खटीमा की ओर से अपनी 10 सूत्रीय मांगों का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया.