उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में कार चलाते हुए ड्राइवर हो गया बेहोश, सीपीयू टीम ने ऐसे बचाई जान - कार चलाते बेहोश हुआ चालक

काशीपुर में चीमा चौराहे पर सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) ने कार के शीशे तोड़कर बेहोश कार सवार को बाहर निकाला. सीपीयू कर्मचारी ने कार के पास जाकर देखा तो कार में बैठा चालक बेहोश था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. चालक को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 9:27 AM IST

काशीपुर:शहर में एक कार अचानक बीच चौराहे पर आकर रुक जाती है. कोई कुछ नहीं समझ पाया कि माजरा क्या है. हर कोई हैरान था. कार का इस तरह अचानक रुकना, कई सवाल खड़े कर रहा था. इसी बीचसिटी पेट्रोल यूनिट (Kashipur City Petrol Unit) ने माजरा समझते हुए चीमा चौक में कार के शीशे तोड़कर बेहोश कार सवार को बाहर निकाला और आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व चीमा चौराहे (Kashipur Cheema Chauraha) पर ड्यूटी पर तैनात सिटी पेट्रोलिंग यूनिट के कांस्टेबल सुंदरलाल ने चौराहे पर ऑटो से गिरी एक मासूम को अपनी जान की परवाह किए बगैर उठाकर जीवन प्रदान किया गया था. इसकी चौतरफा तारीफ हुई थी. उक्त कांस्टेबल को बीते स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित भी किया गया. रविवार को एक बार फिर काशीपुर में चीमा चौराहे पर सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) हॉक- 01 टीम में कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल अंकुर सिंह व सोहन सिंह की ड्यूटी चीमा चौराहे पर थे. बारावफात ड्यूटी में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के साथ मुकेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस का सेल्फ गोल! जिन मामलों ने बटोरी सुर्खियां, वो ही बने फजीहत की वजह

इसी दौरान एक मारुति डिजायर कार चीमा चौराहे पर बीच सड़क में अचानक आकर खड़ी हो गई. सीपीयू (City Patrol Unit ) कर्मचारी ने कार के पास जाकर देखा तो कार में बैठा चालक बेहोश था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. सीपीयू कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़कर उक्त बेहोश व्यक्ति को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. उक्त व्यक्ति का नाम रिंकू अरोरा निवासी जसपुर खुर्द है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details