काशीपुरःउधम सिंह नगर जनपद के तहसील बाजपुर में बीजेपी के आदर्श पंडित दीनदयाल पार्क के हालात बद से बदतर होती जा रही है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के बाबजूद इस पार्क की हालत बहुत खराब है. ऐसे में ये पार्क अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है.
जनपद उधम सिंह नगर में वैसे तो कई पार्क हैं और पार्कों के लिए सरकार से अच्छा बजट पास किया जाता है. बावजूद इसके पार्कों की हालात देखकर आप सोचने पर विवश हो सकते हैं. क्षेत्र में तरह-तरह के बढ़ते नशे को लेकर नशेड़ियों ने नगर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क को भी नशे का अड्डा बना रखा है. स्थानीय नगर पंचायत द्वारा सालों से पार्क की सफाई नहीं की गई और न ही कोई देखरेख हो रही है.
आपको बता दें कि नगर के रामपुर मोड़ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का 25 दिसम्वर 2010 को नगर पंचायत अध्यक्ष रूपवती के कार्यकाल में संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने लोकर्पण किया था. नगर में एक ही पार्क होने के कारण सुबह शाम बुजुर्ग लोग इस पार्क में घूमने के लिए आते थे और व्यायाम भी करते थे, लेकिन नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा समय-समय पर पार्क की सफाई नहीं की गई पाई जिसकी वजह से आज गंदगी से पटा हुआ है .