उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में मां के साथ बैठे मासूम को उठाकर ले गया गुलदार, दहशत में ग्रामीण - मासूम को उठाकर ले गया गुलदार

विडोरा मझोला गांव में चार साल का एक मासूम अपनी मां के साथ चारपाई पर बैठा हुआ था. तभी गुलदार उसे उठाकर ले गया. जिससे उसकी मौत हो गई. नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने पीड़ित परिवार को चार लाख की आर्थिक मदद देने की बात कही है.

leopard attack
leopard attack

By

Published : Sep 28, 2021, 4:19 PM IST

खटीमाः नानकमत्ता के विडोरा मझोला गांव में मां के साथ बैठे चार वर्षीय मासूम को गुलदार उठाकर कर ले गया. मासूम गंभीर हालत में एक खेत में मिला. जिसे परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने वन विभाग को गुलदार को पकड़ने और मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, घटना नानकमत्ता के विडोरा मझोला गांव की है. यहां रात करीब 8:30 बजे 4 साल का लवजीत अपनी मां के साथ चारपाई पर बैठा हुआ था. तभी घर के बाहर घात लगाए गुलदार अचानक लवजीत को उठाकर ले गया. जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और मासूम की तलाश शुरू की.

खटीमा में गुलदार का आतंक

ये भी पढ़ेंःघास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, बंदरों ने बुजुर्ग को किया घायल

वहीं, परिजन और ग्रामीण जब जंगल की ओर गए तो मासूम लवजीत नदी किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद परिजन मासूम को लेकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन गंभीर रूप से घायल मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद नानकमत्ता विडोरा मझोला इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोश है.

उधर, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने मासूम के परिजनों को सांत्वना दी. विधायक राणा ने बताया कि वन विभाग के डीएफओ से फोन पर उनकी वार्ता हुई है. बच्चे की कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन परिजनों को वन विभाग की ओर से चार लाख की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में पहली बार गुलदार की दहशत से लगा नाइट कर्फ्यू, 80% इलाके में 36 गुलदार सक्रिय

खटीमा नागरिक अस्पताल के डॉक्टर अमित बंसल ने बताया कि बीती रात दस से साढ़े दस बजे के आसपास नानकमत्ता क्षेत्र से एक साढ़े तीन साल के बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था. जंगली जानवर के हमले से उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details