रुद्रपुरः पहाड़ी जिलों के पशुपालकों को अब सर्दियों के मौसम में हरे चारे के लिए नहीं भटकना पडे़गा. इसके लिए डेयरी फेडरेशन मक्के से बना पशु आहार के साथ साइलेज तैयार कर रहा है. साइलेज के लिए रुद्रपुर में स्थित आंचल फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. यहां पर एक 44 किलो का एक बैग तैयार किया जा रहा है. जिसमें पशुओं के लिए 12 महीने हरे चारे की गुणवत्ता उपलब्ध रहेगा.
रुद्रपुर के आंचल फैक्ट्री में डेयरी फेडरेशन आंचल पशु आहार के साथ मक्के की पौध से आंचल साइलेज तैयार कर रहा है. इस साइलेज की खास बात ये है कि ये पैकिंग में एक साल तक खराब नहीं हो सकता. इससे सर्दियों के मौसम में हरे चारे की कमी को पूरा किया जा सकता है. डेयरी फेडरेशन की मानें तो साइलेज के सेवन से दुधारू पशुओं के दूध की गुणवत्ता में भी सुधार आता है.