जसपुर: पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसके चलते पुलिस ने तीन तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पिछले महीने दिसंबर में पुलिस कार्रवाई में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, चारों आरोपी फरार है.
बता दें कि क्षेत्र के कई गांवों में कच्ची शराब कुटीर उद्योग का रूप ले चुकी थी. कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि क्षेत्र में कच्ची शराब तस्करी में सक्रिय बलदेव सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, बंटी पुत्र शेर सिंह, सुरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम कलियावाला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. ये कार्रवाई डीएम और एसएसपी की अनुमति के बाद ही तीनों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है.