उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब तस्करी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज - जसपुर में गैंगस्टर का मामला

नशे के सौदागरों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके चलते पुलिस ने कच्ची अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है.

gangster case
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 2, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 4:37 PM IST

जसपुर: पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसके चलते पुलिस ने तीन तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पिछले महीने दिसंबर में पुलिस कार्रवाई में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, चारों आरोपी फरार है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि क्षेत्र के कई गांवों में कच्ची शराब कुटीर उद्योग का रूप ले चुकी थी. कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि क्षेत्र में कच्ची शराब तस्करी में सक्रिय बलदेव सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, बंटी पुत्र शेर सिंह, सुरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम कलियावाला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. ये कार्रवाई डीएम और एसएसपी की अनुमति के बाद ही तीनों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:जेल प्रशासन ने कैदियों को दी सौगात, बांटे जैकेट

कोतवाल ने बताया कि इन तीनों में बलदेव सिंह पुत्र गुरदीप सिंह सरगना है. साथ ही सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, इससे पहले कुलविंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह, केवल सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी कलियावाला और बलविंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गढ़ी हुसैन के खिलाफ पिछले महीने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई, लेकिन इस कार्रवाई के बाद से चारों आरोपी फरार है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details