काशीपुरःउधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जी हां, यहां एक महिला ने अपने पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन डकार ली. महिला ने कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद से विधवा पेंशन ले ली. अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी महिला और उसकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग निवासी उबेदुर्रहमान अंसारी ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को एक प्रार्थना पत्र भेजा. जिसमें उबेदुर्रहमान ने बताया कि खैरुलनिशा पत्नी मोहम्मद इकबाल और उनकी बेटी अंजुम इकबाल मोहल्ला कटोराताल काशीपुर की रहने वाली हैं. खैरूलनिशा ने अपने पति मोहम्मद इकबाल को मृत दिखाया और खुद को विधवा बताकर विधवा पेंशन का ऑनलाइन फार्म भरा. जो कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से स्वीकार भी हो गया.
उबेदुर्रहमान ने बताया कि खैरुलनिशा की बेटी अंजुम इकबाल कंप्यूटर की अच्छी जानकार है. खैरुलनिशा ने अपनी बेटी अंजुम इकबाल के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अपने हक में विधवा पेंशन स्वीकृत कराई. जबकि, खैरुलनिशा का पति मोहम्मद इकबाल आज भी जीवित है, लेकिन महिला ने अपने पति को मृत घोषित कर विधवा पेंशन (Widow Pension) कर्मचारियों से मिलकर स्वीकृत करा ली. खैरुलनिशा साल 2013 से विधवा पेंशन (widow pension by showing her husband dead) ले रही है और खैरुलनिशा ने विधवा पेंशन का पुनः सत्यापन 17 जुलाई 2018 को कराया.