उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में व्यापारी नेता की गोली लगने से मौत, पुलिस ने मृतक के दोस्तों को हिरासत में लिया - विवाह समारोह में गोली लगने से मौत

काशीपुर में व्यापारी नेता की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मृतक निशु अरोरा को दो दोस्तों को हिरासत में लिया है.

kashipur
व्यापारी नेता की गोली लगने से मौत

By

Published : Dec 7, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:49 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व संगठन मंत्री निशु अरोरा पुत्र सुशील कुमार अरोरा की विवाह समारोह में गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने निशु अरोरा के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ये पूरी घटना काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के जसपुर खुर्द की है. जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला घासमंडी निवासी निशु अरोरा अपने दोस्त पवन भल्ला के घर पर अपने अन्य दोस्त मोंटी अरोरा और पराग के साथ एक शादी समारोह में पंजाबी सभा जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी बैठकी के दौरान निशु का दोस्त पवन भल्ला अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने लगे. दो गोली चलने के बाद एक गोली पिस्टल में फंस गई थी.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग के वीरेंद्र की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पवन अपनी पिस्टल चेक ही कर रहे थे कि तभी तीसरा फायर निकल गया और वो सीधे निशु को जाकर लगा. गोली लगने से निशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मोंटी और पवन भल्ला आनन फानन में निशु को एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय काशीपुर रेफर कर दिया. राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में डॉक्टरों ने निशु को मृत घोषित कर दिया.

निशु की मौत की खबर लगते ही राजकीय चिकित्सालय में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. निशु दो बहनों का एक इकलौता भाई था. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने फोन पर बताया कि घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

मुकदमा दर्ज: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व संगठन मंत्री की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तरफ से दिए गए तहरीर के आधार पर पवन भल्ला के खिलाफ धारा 304 के तहत गैरइरादातन ह्त्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य दोस्तों को विवेचना में शामिल किया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक व्यापारी निशु अरोरा और आरोपी पवन भल्ला की लाइसेंसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details