काशीपुरःबाजपुर में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है. यहां भाई-बहन ने फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर इंग्लैंड में रह रहे एनआरआई (NRI) के आवासीय भवन को न केवल अपना बना लिया, बल्कि पंजाब नेशनल बैंक से चार करोड़ से अधिक का लोन भी ले लिया. इसका पता एनआरआई शख्स तो तब पता चला, जब उसके पास बैंक से नोटिस आया. फिलहाल, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सगे भाई-बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एनआरआई संतोष सिंह के मुताबिक, बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर में उनका फार्म हाउस है. यह जमीन उनके बेटे अनवीर सिंह व जयवीर सिंह के नाम पर दर्ज है. इसी भूमि पर उन्होंने परिवार के लिए आवास भी बना रखा है. कुछ महीने पहले ही वो इंग्लैंड से लौटे. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार वो यहां अधिक समय तक रुक गए. तभी बीते साल यानी नवंबर 2021 में पंजाब नेशनल बैंक की बाजपुर शाखा से एक व्यक्ति नोटिस लेकर उनके फार्म हाउस पहुंचा.
ये भी पढ़ेंःखटीमा बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती के खुलासे के लिए पुलिस ने खंगाले 500 CCTV फुटेज, बरेली से 2 गिरफ्तार