उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: एक और बिचौलिया गिरफ्तार, कर्मचारियों की मिलीभगत भी आई सामने - uttarakhand hindi news

छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और दलाल को गिरफ्तार किया है. छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई और बिचौलियों के नाम सामने आये हैं.

छात्रवृत्ति घोटाला में एक और दलाल गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:23 PM IST

जसपुर: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे घोटाले में संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने इस गिरोह के अन्य लोगों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामले की जांच में समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है.

छात्रवृत्ति घोटाला में एक और दलाल गिरफ्तार

बता दें कि बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जसपुर पुलिस ने अलग-अलग चार मुकदमें दर्ज किये थे. जिसकी जांच में एसआईटी को पता चला कि बिचौलिये दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज ले लेते थे. इसके बाद इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरे जाते थे, वहीं बाद में छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली जाती थी. बिचौलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवाकर ले लिए थे.

विवेचना अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में बुधवार को धीरेंद्र उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में दिग्विजय सिंह और उदयराज सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलियों का काम किया था. जांच के दौरान कई बिचौलियों के नाम सामने आए हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details