उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: मानवता फिर हुई शर्मसार, नवजात के शव को लेकर घूमता रहा कुत्ता - dead body of newborn baby

ऋषिकेश में एक कुत्ता नवजात बच्ची के शव को लेकर घूमता मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

dead body of newborn baby
नवजात बच्ची का शव मिला

By

Published : Jan 28, 2020, 11:11 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां चंद्रभागा नदी के तट पर एक कुत्ता अपने मुंह में एक नवजात का शव लेकर घूम रहा था. जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्ते से शव को छुड़वाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

नवजात बच्ची का मिला शव.

पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नवजात के शव की नाल में चिमटी लगी हुई है. जिससे प्रतीत होता है कि नवजात शिशु ने किसी स्थानीय अस्पताल में ही जन्म लिया होगा. जिसे किन्हीं कारणों के चलते चंद्रभागा नदी में फेंक दिया या फिर किसी ने चंद्रभागा नदी के पुल के नीचे नवजात के शव को दफनाया होगा.

ये भी पढ़ें:रोंगटे खड़े कर देगी बाइक और कार की ये टक्कर, कई फीट हवा में उछला सवार

पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details