खटीमा:प्रदेश की सीमांत क्षेत्र खटीमा में सरकारी राशन की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है. राजस्व विभाग और पूर्ति विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान नानकमत्ता थाना क्षेत्र के मटिहा गांव में बने एक निजी गोदाम से सरकारी गेहूं और चावल से भरे 920 बोरे पकड़े हैं.
बता दें, उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र के मटिया गांव में गुरुवार रात एसडीएम सितारगंज मनीष बिष्ट के निर्देशन में राजस्व विभाग और पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक निजी गोदाम से सरकारी राशन के सैकड़ों बोरे जब्त किए. जानकारी मिली है कि निजी गोदाम में सरकारी राशन के यह सैकड़ों बोरे सरकारी राशन की कालाबाजारी के लिए वहां छुपाकर रखा गया था.