उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

bjp-state-in-charge-dushyant-gautam-reached-khatima
खटीमा पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम

By

Published : Sep 10, 2021, 7:49 PM IST

खटीमा: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड की विधानसभा सीटों के दौरे पर हैं. अपने कुमाऊं दौरे के दौरान आज वे खटीमा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देव तुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को पहुंचाने का काम करना है. ताकि आगामी चुनाव में भाजपा मजबूती के साथ एक बार फिर उत्तराखंड विधानसभा में वापसी कर सत्ता में काबिज हो सके.

खटीमा पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम

पढ़ें-बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा आज उन्होंने खटीमा विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उन्होंने कहा भाजपा उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएगी. उनकी सरकार पलायन के रोकथाम के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता केवल चुनाव जीतने के लिए ही नहीं वरन मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रदेश भर में कार्य करेंगे. प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ता आगामी 2022 चुनाव में खटीमा विधानसभा सीट को 20,000 से अधिक वोटों से जिता कर प्रदेश को 60 के पार पहुंचाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details