खटीमा: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड की विधानसभा सीटों के दौरे पर हैं. अपने कुमाऊं दौरे के दौरान आज वे खटीमा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देव तुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को पहुंचाने का काम करना है. ताकि आगामी चुनाव में भाजपा मजबूती के साथ एक बार फिर उत्तराखंड विधानसभा में वापसी कर सत्ता में काबिज हो सके.