रुद्रपुर:बीजेपी की ओर से मगंलवार को रुद्रपुर में अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति पर जनजागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ नैनीताल के बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने किया. इस दौरान अनुच्छेद 370 व 35ए के हटाने पर अपने विचार रखे और इसके फायदों को गिनाया.
सांसद भट्ट ने कहा कि भारत सरकार ने कश्मीर घाटी और वहां की जनता के लिए जो फैसला किया है वो एक दम सही है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब कश्मीर के लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे. अब कश्मीर में कई सारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा.
पढ़ें- GDP को लेकर स्वामी अग्निवेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मजदूरों का ध्यान रखना जरूरी
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने 370 हटाने का विरोध सदन में किया था. जिसको देश की जनता माफ नहीं करेंगी. केंद्रीय सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जिसे बखूबी तरीके से अनुच्छेद 370 हटाई हैं, वह काबिले तारीफ है. अब घाटी में हालात सामान्य होने लगे है. अब अन्य राज्यों की तरह कश्मीर के लोगों को भारत सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.