उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 हटने के बाद मुख्यधारा से जुड़ेंगे कश्मीर घाटी के लोग- अजय भट्ट

सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड में भी एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) लागू करने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भगोड़ो की कोई जगह नहीं है.

अजय भट्ट

By

Published : Oct 1, 2019, 7:18 PM IST

रुद्रपुर:बीजेपी की ओर से मगंलवार को रुद्रपुर में अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति पर जनजागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ नैनीताल के बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने किया. इस दौरान अनुच्छेद 370 व 35ए के हटाने पर अपने विचार रखे और इसके फायदों को गिनाया.

सांसद भट्ट ने कहा कि भारत सरकार ने कश्मीर घाटी और वहां की जनता के लिए जो फैसला किया है वो एक दम सही है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब कश्मीर के लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे. अब कश्मीर में कई सारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

पढ़ें- GDP को लेकर स्वामी अग्निवेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मजदूरों का ध्यान रखना जरूरी

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने 370 हटाने का विरोध सदन में किया था. जिसको देश की जनता माफ नहीं करेंगी. केंद्रीय सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जिसे बखूबी तरीके से अनुच्छेद 370 हटाई हैं, वह काबिले तारीफ है. अब घाटी में हालात सामान्य होने लगे है. अब अन्य राज्यों की तरह कश्मीर के लोगों को भारत सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

इसी के साथ उन्होंने एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) पर बोलते हुए कहा कि असम की तरह उत्तराखंड में भी भगोड़े बांग्लादेशी लोग रह रहे है. इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से जो कदम उठाया जाएगा, उसके पीछे पूरी पार्टी खड़ी है. भगोड़ों के लिए देश और प्रदेश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

जो लोग पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान की प्रताड़नाओं से सन 1952, 56, 71 में शरणार्थी बन कर आये थे उन्हें भारत सरकार द्वारा बसाया गया है. वह भारत के नागरिक है. उनके परिवार के लोग सेना, केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों में है.

पढ़ें- वोट के बदले ग्रामीणों को लालच दे रहा था प्रधान पद प्रत्याशी, 3 पेटी शराब के साथ हुआ गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाएं उड़ा रहे है कि बंगालियों को यहां से हटाया जाएगा ये एक मात्र अफवाह है, लेकिन एनआरसी के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जो लोग भागकर देश या राज्य में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि शरणार्थी और भगोड़े में बहुत बड़ा अंतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details