उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: राजेश शुक्ला ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोस सीट पर पेश की दावेदारी, दिखाया शक्ति प्रदर्शन

तराई के कद्दावर नेता और बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बुधवार को मुख्यमंत्री आभार रैली में शक्ति प्रदर्शन दिखाकर लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी की है. उन्होंने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

Lok Sabha Election 2024
बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला

By

Published : Mar 1, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 6:01 PM IST

राजेश शुक्ला ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोस सीट पर पेश की दावेदारी

हल्द्वानी: 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी भले ही लंबा समय हो, लेकिन नेताओं टिकट के लिए अपनी फिल्डिंग लगानी शुरू कर दी है. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपनी-अपनी मनपंसद सीट के लिए दावेदारी करते हुए दिख रहे हैं. उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए तराई के कद्दावर और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी दावेदारी ठोकी है. उन्होंने बीजेपी से नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

दरअसल, राजेश शुक्ला ने हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वह पार्टी को उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं भी देती, तब भी वो पार्टी के घोषित उम्मीदवार को जीताने का पूरा प्रयास करेंगे.
पढ़ें-Dhan Singh Rawat: मंत्री धन सिंह का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात

राजेश शुक्ला ने कहा कि उनके समर्थक जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर उनका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और उनकी मंशा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़े. अपनी इच्छा के बारे में राजेश शुक्ला ने पार्टी हाईकमान को अवगत भी करा दिया है. अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पिछली बार से अधिक मतों से भारतीय जनता पार्टी की सीट पर विजय हासिल करेगी.

गौरतलब है कि हल्द्वानी में आयोजित बीजेपी युवा मोर्चा मुख्यमंत्री आभार रैली में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया. इस दौरान उनके समर्थकों ने राजेश शुक्ला जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
पढ़ें-BJP Abhar Rally: उत्तराखंड में समूह 'ग' की परीक्षा में इंटरव्यू खत्म, आभार रैली में सीएम धामी का ऐलान

राजेश शुक्ला ने कहा कि आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अभी से चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति रुझान देखा जा रहा है और आगामी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी पहले की अपेक्षा में अधिक मतों से जीत हासिल करेगा. राजेश शुक्ला को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का करीबी माना जाता है. बता दें कि जिस नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर राजेश शुक्ला ने बीजेपी से टिकट मांगा है, उस पर वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद हैं.

Last Updated : Mar 1, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details