उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: हाट बाजार हटाने को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

बाजपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर हाट बाजार लगाने को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बाजार लगने से कोरोना फैलने का खौफ बना हुआ है.

bajpur
हाट बाजार हटाने को लेकर व्यपारियों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jul 20, 2020, 4:25 PM IST

बाजपुर: कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने सभी हाट बाजारों को न लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद बाजपुर एसडीएम कार्यालय के सामने हाट बाजार लगाया जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारी कई बार अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई न होने से व्यापारियों में खासा रोष है. साथ ही गुस्साए व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.

हाट बाजार हटाने को लेकर व्यपारियों ने किया प्रदर्शन.

व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने बाजार लगाए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाजपुर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सिंह स्वरूप भारती ने कहा कि स्थानीय प्रशासन हाट बाजार को लगाकर कोरोना फैलाने का कार्य कर रहा है.

पढ़ें:केदारनाथ के रास्ते पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम गई सांसें, देखें वायरल Video

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बताया कि बाजपुर नगर पालिका द्वारा सबसे पहले हाट बाजार को बंद कराया गया था. लेकिन एसडीएम द्वारा सब्जी और फल विक्रेताओं को बाजार लगाने की छूट दी थी. जिसमें कुछ लोग अन्य सामान भी बेच रहे हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details