खटीमा: आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की बैनर तले आशा कार्यकत्रियों ने कई मांगों को लेकर सितारंगज सीएचसी में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश आर्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापने के जरिए आशा कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन, कोविड-19 मासिक वेतन, मासिक प्रोत्साहन राशि और अन्य बकाया राशि का भुगतान तत्काल करने की मांग की.
आशा वर्करों का कहना है कि आशाओं ने हमेशा ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए सारे कार्य पूरी निष्ठा से किए है. यहां तक कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन में भी सारे काम आशा वर्कर्स कर रही हैं. आशाओं ने कोरोना में भी फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका का निर्वहन अपनी जान को जोखिम में डालकर बखूबी किया है, लेकिन इसके लिए उनको कोई भी भत्ता नहीं दिए गया है. आशाओं पर काम का बोझ तो बढ़ाया जा रहा है, लेकिन काम का मेहनताना देने के समय सरकार मुंह मोड़ रही है.