खटीमा: दो अगस्त से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्कर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. धरना-प्रदर्शन में शामिल एक आशा वर्कर आज अचानक बेहोश हो गई. इससे धरना-स्थल पर हड़कंप मच गया. वहां पर मौजूद अन्य आशा कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में बेहोश आशा वर्कर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.
दरअसल, सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर 2 अगस्त से आशा कार्यकर्ता 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. इन्हीं आशाओं में धरने में शामिल सितारगंज की ब्लॉक अध्यक्ष मंजू देवी आज अचानक से बेहोश हो गईं. इस दौरान कुछ आशाएं सीएचसी में ड्यूटी पर चिकित्सक को बुलाने गईं, लेकिन चिकित्सक अपने केबिन से बाहर नहीं निकलीं. इसके बाद साथी आशाओं ने मिलकर मंजू देवी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर गईं.