काशीपुर: जब छोटी जगहों के बच्चे बड़े सपने देखते हैं तो उन्हें साकार करना आसान नहीं होता. एक सफल जिंदगी के लिए उन्हें ज्यादा कोशिश करनी होती है. क्योंकि सफलता पाने के लिए उनके पास जरूरी संसाधनों की कमी होती है. अपनी मंजिल को पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होती है. ऐसी ही मेहनत कर जसपुर के अर्पित चौहान ने मुकाम हासिल किया है. अर्पित चौहान ने सिविल सेवा परीक्षा में क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए 20 वां स्थान हासिल किया है.
जसपुर के मोहल्ला चमन बाग कॉलोनी के रहने वाले बलकरण सिंह जसपुर के सूतमिल में प्राइमरी विद्यालय में हेडमास्टर हैं. उनकी पत्नी अनीता चौहान जीजीआईसी जसपुर में अंग्रेजी की अध्यापिका हैं. उनकी छोटे बेटे अर्पित चौहान ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 20वां स्थान हासिल किया है. अर्पित चौहान ने अपने तीसरे प्रयास में ये सफलता हासिल की है.