उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः सड़क दुर्घटना में आर्मी के जवान की मौत, एक अन्य घायल - हादसे में जवान की मौत

चंपावत जिले के बनबसा आर्मी केंट महाराणा प्रताप गेट के पास तेज रफ्तार शक्तिमान ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. वहीं इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते वक्त एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

accident-in-khatima
आर्मी जवान को कुचला

By

Published : Jan 29, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 3:02 PM IST

खटीमाः चंपावत जिले के बनबसा आर्मी केंट महाराणा प्रताप गेट के पास तेज रफ्तार शक्तिमान ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसें में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते वक्त एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं मृतक युवक आर्मी जवान और घायल परिवहन विभाग का सिपाही बताया जा रहा है.

आर्मी जवान को कुचला

वहीं हादसे में घायल स्कूटी सवार को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक जवान मोहन चंद टनकपुर के सैलानीगोठ गांव का निवासी है. वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ था. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि जवान की बाइक भी शक्तिमान ट्रक से बुरी तरह कुचल गई.

यह भी पढ़ेंः वृद्धा ने नाती- नातिन के लिए कोर्ट में लगाई गुहार, बहू के घरवालों पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की मौत हो गई है. उसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. जबकि घायल आरटीओ सिपाही का टनकपुर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details