खटीमाःचंपावत के बनबसा स्थित आर्मी कैंट में आज से आर्मी भर्ती मेले का आगाज हो गया है. पहले दिन पिथौरागढ़ जिले के युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान विभिन्न विभागों के लिए 3180 युवाओं ने दौड़ लगाई. वहीं, सेना में भर्ती के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में भर्ती के लिए शनिवार से बनबसा आर्मी कैंट में सेना भर्ती मेला शुरू हो गया है. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस पिथौरागढ़ की ओर से आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन पिथौरागढ़ जिले के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती का आयोजन किया गया. जिसमें पिथौरागढ़ जिले से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सेना भर्ती रैली में प्रतिभाग किया.