खटीमाःसीमांत खटीमा के चारूबेटा गांव के पहाड़ी कॉलोनी निवासी सेना के जवान मोहन सिंह गुरुंग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जवान मोहन सिंह दो दिन पहले ही 45 दिन की छुट्टी पर घर आया था. बताया जा रहा है कि बीती रात जवान खाना खाकर सोया था. सुबह वो अपने कमरे में मृत मिला. वहीं, जवान की मौत के मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में थी ड्यूटी, 45 दिन की छुट्टी पर घर आया था जवानःजानकारी के मुताबिक, जवान मोहन सिंह गुरुंग खटीमा के चारूबेटा गांव के पहाड़ी कॉलोनी का रहने वाला था. वो साल 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था. वर्तमान में जवान 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था. बताया जा रहा है कि जवान मोहन सिंह गुरुंग दो दिन पहले ही ड्यूटी से 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया था. जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःसिपाही बेटा बना सेना का 'अफसर', 500 के नोट और पिता के तंज ने बदली 'तकदीर', सुनिए मजेदार किस्सा