रुद्रपुरःबीती3 नवंबर की रात को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुआ है. इसके अलावा बदमाश से हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने के दौरान इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस इससे पहले मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि घटना के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर शाम पुलिस की टीम पुलभट्टा थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पुलिस की टीम पर फायर करने वाला बदमाश आकाश दीप सिंह शहदौरा देखा गया है. सूचना पर पुलिस की टीम ग्राम अलीनगर शहदौरा पहुंची. जहां टीम ने घेराबंदी कर आरोपी आकाशदीप सिंहको एक तमंचा, चार कारतूस और हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने के दौरान इस्तेमाल बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंःकुमाऊं पुलिस के लिए सिरदर्द बने यूपी के अपराधी, हल्द्वानी ज्वेलर्स फायरिंग मामले में हाथ खाली