रुद्रपुरः उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद आज सुबह अंकुर के शव को उनके आवास गूलरभोज पहुंचाया गया. जहां पर मुक्ति धाम में नम आखों से उन्हें विदाई दी गई. इस दौरान उनके बड़े भाई अतुल पांडेय ने मुखाग्नि दी. उनके अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ा. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी और हरीश रावत समेत सभी दल के नेता शामिल रहे.
बता दें कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय की बुधवार को बरेली में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे में उनके अन्य परिवारिक मित्र मुन्ना गिरी की भी मौत हो गई. जबकि तीसरे मित्र ज्ञानेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वो अभी भी कोमा में है.
जानकारी के मुताबिक अंकुर अपने पारिवारिक मित्र के छोटे भाई की शादी में शिरकत करने के लिए यूपी के गोरखपुर जा रहे थे, तभी बरेली से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर फरीदपुर के पास उनकी कार सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई. जबकि साथ की अन्य दो गाड़ियों में से एक कार अनियंत्रित हो सड़क से नीचे पलट गई. हालांकि दूसरी कार में बैठे अन्य चार लोगों को मामूली चोट आईं.