काशीपुर: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने में जुटी हुई है. बावजूद रोजाना लोगों के पैदल सफल करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. काशीपुर में भी इसी तरह की तस्वीर देखने को मिली, जब गाजियाबाद से पैदल चलकर नैनीताल की अनीता यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पहुंचीं. अनीता करीब 250 किलोमीटर पैदल चलकर काशीपुर पहुंचीं हैं.
नैनीताल के कोटाबाग की रहने वाली अनीता गाजियाबाद की एक कंपनी में काम करती हैं. लॉकडाउन के दौरान किराया ना देने पर मकान मालिक ने कमरा खाली करने को कह दिया. अनीता दो सप्ताह पहले ही उत्तराखंड वापस आने के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद कोई विकल्प ना दिखने पर अनीता पैदल ही नैनीताल के लिए निकल पड़ीं.