काशीपुर: उधम सिंह नगर में एक वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी है. कुंडेश्वरी के भीमनगर इलाके में पशु आहार चलाने वाले फैक्ट्री स्वामी ने अपनी मौत से पहले वीडियो बनाया है. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों का आरोप है कि कर्जदारों के लगातार उत्पीड़न के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है. मामले में पुलिस ने मृतका की पत्नी की तहरीर पर एक पार्षद समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने समेत अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि काशीपुर के मोहल्ला मदर कॉलोनी महेशपुरा निवासी शकील अहमद (57 वर्ष) ने चार वर्ष पूर्व कुंडेश्वरी के भीमनगर इलाके में पशु आहार की एक फैक्ट्री लगाई थी. इस फैक्ट्री में उसके साथ तीन और पार्टनर थे. मामले में मृतक की पत्नी जरीफन ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके पति शकील मानसिक तनाव में थे. पूछने पर उसके पति ने बताया था कि उसके पार्टनर साबिक अली, मोहम्मद अकरम और अफरोज ने धोखाधड़ी कर उसकी काफी रकम हड़प ली.
जब भी शकील हिसाब किताब की बात कहता तो उसके पति को ये लोग धमकाते थे. तहरीर में पीड़ित पत्नी ने कहा कि जसपुरखुर्द निवासी मनीष गुलाटी, सतीश कांडपाल रामनगर निवासी धर्मपाल और किच्छा निवासी रामकिशन भी उसके पति से कर्ज के नाम अवैध वसूली करते थे और उसे बेइज्जत भी करते थे. सतीश कांडपाल ने धोखे से खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराकर उसके पति की दोनों कारो को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं, रकम देने के बाद भी सतीश ने उसके पति की कार वापस नहीं की.
शकील की पत्नी ने तहरीर में कहा कि आसिम अली, सोनू , सरफराज, अफरोज जहां पत्नी सोनू, मनीष गुलाटी, सतीश कांडपाल, धर्मपाल जिंदल और रामकिशन के कारण ही उसके पति ने आत्महत्या की है. जब उसके द्वारा मामले की रिपोर्ट पुलिस में करनी चाही तो इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 306 व 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.