उधम सिंह नगर: जसपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार द्वारा दिए गये स्मार्ट फोन के विरोध में उतर आई हैं. उन्होंने सरकार पर शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही विरोध प्रदर्शन कर स्मार्ट फोन वापस लेने की मांग की है और मांग नहीं माने जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
स्मार्ट फोन के विरोध में आंगनबाड़ी वर्कर का हंगामा पढ़ें- ऋषिकेश के खांड गांव में देर रात घुसे दो गुलदार, कुत्ते को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण
दरअसल, हाल ही में सरकार ने पंचायती त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारियों के तहत प्रदेश की हर एक आंगनबाड़ी में स्मार्ट फोन दिया है, जिसके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न सिर्फ डाटा अपडेट करना होगा, बल्कि हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लोकेशन भी बताएगा. सरकार की यह योजना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रही है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जसपुर के खंड विकास कार्यालय में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जनको मोबाइल चलाने भी नहीं आता, ऐसे में वो स्मार्ट फोन कैसे चला पाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर शोषण करने के आरोप लगाए हैं.