उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सॉफ्टवेयर में खराबी कर्मचारियों पर पड़ रही है भारी, तीन महीने से नहीं मिला वेतन

आईएफएमएस सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण उधम सिंह नगर जिले के 2,387 आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मचारी वेतन न मिलने से परेशान हैं.पिछले 3 माह से उनको वेतन नहीं दिया गया है.

आंगनबाड़ी केंद्र

By

Published : Jul 6, 2019, 9:11 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के 2,387 आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालक पिछले तीन माह से वेतन से वंचित हैं. वेतन न मिलने से कर्मचारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब अधिकारी कर्मचारियों को वेतन देने की बात कह रहे हैं. राज्य सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 माह का मानदेय नहीं मिला है.

जिले के आंगनवाड़ी कर्मचारी 3 माह से वेतन से वंचित हैं.

दरअसल, उत्तराखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष से आईएफएमएस सॉफ्टवेयर लागू कर दिया था. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाले बजट से लेकर मानदेय की एंट्री कर भुगतान किया जाना था. लेकिन सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से इस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न ही वेतन का भुगतान हो पाया और न ही राशन की पेमेंट हो पाई.

बता दें उधम सिंह नगर जिले में 2,387 केंद्रों की संचालिकाओं का वेतन मार्च माह से अब तक नहीं दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात वर्करों को 3 करोड़ से अधिक मानदेय दिया जाता है. जो लगभग 4 माह से नहीं दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में लगाया कूड़े का अंबार, उद्गम स्थल से ही दूषित हो रही हेमगंगा

हालांकि, जिले के अधिकारियों द्वारा कई बार शासन स्तर पर पत्राचार कर सॉफ्टवेयर के बारे में अवगत करा दिया है. बावजूद इसके पिछले चार माह से अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

वहीं, इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह का कहना है कि सॉफ्टवेयर की दिक्कत के चलते मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है लेकिन मैन्युली कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिले में जल्द ही सॉफ्टवेयर से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details