रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के 2,387 आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालक पिछले तीन माह से वेतन से वंचित हैं. वेतन न मिलने से कर्मचारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब अधिकारी कर्मचारियों को वेतन देने की बात कह रहे हैं. राज्य सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 माह का मानदेय नहीं मिला है.
दरअसल, उत्तराखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष से आईएफएमएस सॉफ्टवेयर लागू कर दिया था. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाले बजट से लेकर मानदेय की एंट्री कर भुगतान किया जाना था. लेकिन सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से इस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न ही वेतन का भुगतान हो पाया और न ही राशन की पेमेंट हो पाई.
बता दें उधम सिंह नगर जिले में 2,387 केंद्रों की संचालिकाओं का वेतन मार्च माह से अब तक नहीं दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात वर्करों को 3 करोड़ से अधिक मानदेय दिया जाता है. जो लगभग 4 माह से नहीं दिया गया है.