खटीमा:अपने माता-पिता से मिलने काठमांडू जा रहे अमेरिकन भाई-बहन को नेपाल सीमा सील होने की वजह से सीमा पर ही रुकना पड़ा है, दोनों को नेपाल जाने की अनुमति नहीं मिली है. दोनों को बनबसा स्थित इमीग्रेशन ऑफिस में अधिकारियों ने रोक लिया है. बता दें, दोनों मसूरी के इंटरनेशनल स्कूल वुड स्टॉक में पढ़ते हैं. दोनों अमेरिकन भाई बहन लॉकडाउन खत्म होने पर अपने माता-पिता से मिलने काठमांडू जा रहे थे.
मसूरी के इंटरनेशनल स्कूल वुड स्टॉक में पढ़ने वाले अमेरिकन भाई बहन कोलार्टो व रिवर रोज अल्ट्रा वॉयलेट लॉकडाउन के चलते मसूरी में ही फंसे हुए थे. अब अनलॉक लागू होने पर दोनों नेपाल के काठमांडू अपने माता पिता से मिलने के लिए चंपावत जिले के बनबसा बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन बनबसा पर नेपाल बॉर्डर सील होने की वजह से दोनों को इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर ही रोक लिया गया.