उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल बॉर्डर पर फंसे अमेरिकी भाई-बहन, जानिए वजह

मसूरी में पढ़ने वाले अमेरिकी भाई-बहन को भारत-नेपाल सीमा पर रोक लिया गया है. दोनों अपने माता-पिता से मिलने से काठमांडू जा रह थे.

Khatima Latest News
खटीमा न्यूज

By

Published : Oct 13, 2020, 9:10 AM IST

खटीमा:अपने माता-पिता से मिलने काठमांडू जा रहे अमेरिकन भाई-बहन को नेपाल सीमा सील होने की वजह से सीमा पर ही रुकना पड़ा है, दोनों को नेपाल जाने की अनुमति नहीं मिली है. दोनों को बनबसा स्थित इमीग्रेशन ऑफिस में अधिकारियों ने रोक लिया है. बता दें, दोनों मसूरी के इंटरनेशनल स्कूल वुड स्टॉक में पढ़ते हैं. दोनों अमेरिकन भाई बहन लॉकडाउन खत्म होने पर अपने माता-पिता से मिलने काठमांडू जा रहे थे.

मसूरी के इंटरनेशनल स्कूल वुड स्टॉक में पढ़ने वाले अमेरिकन भाई बहन कोलार्टो व रिवर रोज अल्ट्रा वॉयलेट लॉकडाउन के चलते मसूरी में ही फंसे हुए थे. अब अनलॉक लागू होने पर दोनों नेपाल के काठमांडू अपने माता पिता से मिलने के लिए चंपावत जिले के बनबसा बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन बनबसा पर नेपाल बॉर्डर सील होने की वजह से दोनों को इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर ही रोक लिया गया.

पढ़ें- प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल पर्यटकों से साझा करेंगे वाइल्ड लाइफ के अनुभव, DM ने बनाया ब्रांड अंबेसडर

स्थानीय प्रशासन ने दोनों को टनकपुर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ठहराया है. भारतीय विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर उन्हें नेपाल भेजे जाने की अनुमति मांगी गई है. अमेरिका दूतावास को भी इस बारे में बता दिया गया है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें काठमांडू जाने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details