रुद्रपुर:रम्पुरा क्षेत्र में बाइक की टक्कर होने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस हाथापाई में एक स्थानीय बीजेपी नेता चंद्र पाल भी शामिल था. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकार पीटा, वीडियो वायरल - Video of assault in Rudrapur goes viral
रुद्रपुर में भाजपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक सवार दो युवक बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पीट रहे हैं. मामला बाइकों की टक्कर से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में दो बाइकों की टक्कर के बाद बवाल शुरू हो गया. दोनों ही पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. थोड़ी देर बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो दो युवक एक शख्स को पीट रहे हैं. इस दौरान वो शख्स अपना बचाव करता भी दिख रहा है. थोड़ी देर बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने पीड़ित को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पढ़ें-BJP के स्थापना दिवस पर बोले CM धामी- सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम, संकल्प मानकर आगे बढ़ेंगे
वहीं, पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता चंद्र पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित चंद्र पाल की तहरीर पर आरोपी दीपक और अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.