उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Khatima News: फर्जी नियुक्त पत्र देकर ठगने वाला अजय साहनी अरेस्ट, एक ही परिवार को लगाया 36 लाख का चूना - पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग

सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले आरोपी अजय साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभीतक पुलिस जांच में जो सामने आया है, उसके मुताबिक आरोपी ने एक ही परिवार में कई सदस्यों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करीब 36 लाख रुपए की ठगी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 3:45 PM IST

रुद्रपुर: सरकारी विभागों में नियुक्ति और संविदा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली में दो मुकदमे भी दर्ज हैं.

मामले का खुलासा उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया. उन्होंने बताया कि खटीमा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने कुछ लोगों को तो फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए हैं.
पढ़ें-Death Of Two Women: रुद्रपुर में दो महिलाओं की मौत, एक ने किया सुसाइड, दूसरी हुई हादसे का शिकार

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 22 जनवरी को पीड़ित सुरेश चंद्र निवासी खटीमा ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी. तहरीर में सुरेश चंद्र ने बताया था कि उनकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत के माध्यम से अजय साहनी से हुई थी. काफी मुलाकात के बाद आरोपी अजय ने उससे उसके परिजनों को सरकारी व संविदा में नौकरी लगाने की बात कही.

पीड़ित ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदारी में 10 बच्चों को नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी अजय साहनी को मनोज रावत के मार्फत 36 लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद अजय साहनी उर्फ इंद्रजीत साहनी ने उसके परिजनों को विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र भी दिए.
पढ़ें-Single Use Plastic: खटीमा में दुकान पर एसडीएम का छापा, 1 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त

हालांकि वे लोग जब नियुक्त पत्र लेकर विभागों में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी हैं. जब अजय साहनी को पैसे वापस करने को कहा गया तो आरोपी घर से भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया. कल 22 जनवरी देर रात आरोपी अजय साहनी उर्फ इंद्रजीत को थाना पुलिस टीम ने खटीमा से उत्तराखंड सरकार लिखी हुई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया है.

आरोपी की कार से कई फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, कई लोगों के शैक्षिक प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां प्राप्त हुई हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना खटीमा में दो मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Jan 23, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details