रुद्रपुर: सरकारी विभागों में नियुक्ति और संविदा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली में दो मुकदमे भी दर्ज हैं.
मामले का खुलासा उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया. उन्होंने बताया कि खटीमा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने कुछ लोगों को तो फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए हैं.
पढ़ें-Death Of Two Women: रुद्रपुर में दो महिलाओं की मौत, एक ने किया सुसाइड, दूसरी हुई हादसे का शिकार
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 22 जनवरी को पीड़ित सुरेश चंद्र निवासी खटीमा ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी. तहरीर में सुरेश चंद्र ने बताया था कि उनकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत के माध्यम से अजय साहनी से हुई थी. काफी मुलाकात के बाद आरोपी अजय ने उससे उसके परिजनों को सरकारी व संविदा में नौकरी लगाने की बात कही.