सितारगंज: नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट सितारगंज पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा के जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान अजय भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को चैत्र नवरात्रि और हिंदी नववर्ष की बधाई दी. साथ ही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सेना की विरोधी है.
भाजपा के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा. अजय ने कहा कि राहुल गांधी ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा. साथ ही कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सेना को शक्ति विहीन करने की बात कही गई है. लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाएंगे.