उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को देना होगा जवाब - Khatima encroachment

खटीमा में खकरा और ऐठा नाले से अतिक्रमण हटाए जाने का लोग विरोध कर रहे हैं. जिसे देखते हुए स्थानीय विधायक ने प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की. तय हुआ कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को अतिक्रमणकारी की आपत्ति का लिखित जवाब देना होगा.

khatima
प्रशासन के साथ बैठक.

By

Published : Aug 19, 2020, 11:56 AM IST

खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा में हाईकोर्ट के आदेश पर शहर के बीचों-बीच बहने वाले खकरा और ऐठा नाले से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध को लेकर नानकमत्ता विधायक ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि प्रशासन द्वारा चिन्हित किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने से पहले अतिक्रमणकारी की आपत्ति का लिखित में जवाब देगा होगा.

अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को देना होगा जवाब
हाईकोर्ट के आदेश पर खकरा और ऐठा नाले से अतिक्रमण हटाया जाना है. प्रशासन द्वारा खकरा नाले पर बने निर्माणों पर अतिक्रमण हटाने के लिए लाल निशान लगाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं. जिस पर नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग की गई.

पढ़ें-श्रीनगर: उड़ान योजना के तहत हेली सेवा शुरू, जेब करनी पड़ेगी ढीली

बैठक में तय किया गया कि ऐठा नाले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व में ही जो अतिक्रमण चिन्हित किया गया है, उसे प्रशासन द्वारा तत्काल हटाया जाएगा. साथ ही खकरा नाले पर जो अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है उसको लेकर लोगों की आपत्ति का जवाब देना होगा. स्थानीय प्रशासन लिखित में आपत्तिकर्ता की आपत्ति का निस्तारण करने के बाद ही अतिक्रमण को हटाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details