खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा में हाईकोर्ट के आदेश पर शहर के बीचों-बीच बहने वाले खकरा और ऐठा नाले से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध को लेकर नानकमत्ता विधायक ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि प्रशासन द्वारा चिन्हित किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने से पहले अतिक्रमणकारी की आपत्ति का लिखित में जवाब देगा होगा.
खटीमा: अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को देना होगा जवाब - Khatima encroachment
खटीमा में खकरा और ऐठा नाले से अतिक्रमण हटाए जाने का लोग विरोध कर रहे हैं. जिसे देखते हुए स्थानीय विधायक ने प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की. तय हुआ कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को अतिक्रमणकारी की आपत्ति का लिखित जवाब देना होगा.
प्रशासन के साथ बैठक.
पढ़ें-श्रीनगर: उड़ान योजना के तहत हेली सेवा शुरू, जेब करनी पड़ेगी ढीली
बैठक में तय किया गया कि ऐठा नाले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व में ही जो अतिक्रमण चिन्हित किया गया है, उसे प्रशासन द्वारा तत्काल हटाया जाएगा. साथ ही खकरा नाले पर जो अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है उसको लेकर लोगों की आपत्ति का जवाब देना होगा. स्थानीय प्रशासन लिखित में आपत्तिकर्ता की आपत्ति का निस्तारण करने के बाद ही अतिक्रमण को हटाएगा.