रुद्रपुर/विकासनगर: रुद्रपुर में जिला प्रशासन ने सामिया इंटरनेशनल बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बिल्डर की जमीन को कुर्क कर कब्जे में लिया है. इससे पहले रेरा ने बिल्डर के खिलाफ दो करोड़ से ज्यादा की आरसी काटी थी. तमाम नोटिस के बाद भी बिल्डर ने धनराशि जमा नहीं की. जिस पर आज रुद्रपुर एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने सामिया बिल्डर की जमीन को कुर्क कर अपने कब्जे में ले लिया. उधर, विकासनगर में यूजेवीएनएल की जमीनों से कब्जे खाली कराए गए.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने रेरा यानी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण कोर्ट के आदेश पर सामिया इंटरनेशनल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मामले में रेरा ने सामिया बिल्डर के खिलाफ आरसी काटी थी. जिसकी वसूली प्रशासन की ओर से की जा रही थी. नोटिस के बाद भी बिल्डर की ओर से 2 करोड़ 65 लाख 58 हजार 19 रुपए जमा नहीं कराए जा रहे थे. ऐसे में दबाव बनाने पर बिल्डर ने दो किस्तों में 70 लाख रुपए ही जमा किए.
ये भी पढ़ेंःसरकारी संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में विजिलेंस ने 28 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, अफसरों में हड़कंप
ऐसे में बिल्डर की ओर से प्रशासन से लगातार समय मांगा जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने समय न देते हुए बिल्डर की दानपुर स्थित जमीन को कुर्क कर कब्जे में ले लिया है. दरअसल, कुछ समय से सामिया बिल्डर सुर्खियों में चल रहा है. बिल्डर के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज कराएं हैं. आरोप है कि बिल्डर ने फ्लैट के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ले लिए और उन्हें अब तक फ्लैट सुपुर्द नहीं किए. इसके अलावा रेरा कोर्ट में भी कई मामले चल रहे हैं. जिस पर रेरा ने बिल्डर की आरसी भी काटी थी.