खटीमा:खेतलसंडा खाम गांव (Khatima Khetalsanda Kham Village) में वर्ग-4 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ भू-माफियाओं द्वारा प्लाटिंग (khatima illegal plotting) करने का मामला सामने आया है. तहसीलदार शुभांगिनी सिंह (Khatima Tehsildar Shubhangini Singh) ने मौके पर जाकर वर्ग-4 की भूमि पर बनी अवैध पुलिया को तोड़ने के निर्देश (Instructions to break illegal culvert in Khatima) दिए. साथ ही तहसीलदार ने वर्ग-4 की भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
सरकारी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, तहसीलदार ने अवैध पुलिया तोड़ने के दिए निर्देश - पुलिया तोड़ने के दिए निर्देश
खेतलसंडा खाम गांव (Khatima Khetalsanda Kham Village) में वर्ग-4 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ भू-माफियाओं द्वारा प्लाटिंग (khatima illegal plotting) करने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने वर्ग-4 की भूमि पर बनी अवैध रूप से पुलिया को तोड़ने के निर्देश (Instructions to break illegal culvert in Khatima) दिए.
प्रदेश में अनाधिकृत रूप से बन रही कॉलोनी (unauthorized colony) के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटे जाने की सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम खेतलसंडा खाम गांव पहुंची. जहां उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. तहसीलदार ने खेतलसंडा खाम गांव के पटवारी को वर्ग-4 की भूमि पर अवैध प्लाटिंग के मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.
पढ़ें-हरिद्वार में बाग स्वामी ने बिना अनुमति काट डाले आम के 21 हरे पेड़, मुकदमा दर्ज
वहीं तहसीलदार (Khatima Tehsildar) शुभांगिनी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खेतलसंडा खाम गांव में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटी जा रही हैं. जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया है कि बगैर परमिशन के सरकारी वर्ग-4 की भूमि पर पुलिया बनाई गई है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि यहां पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है. उन्होंने स्थानीय पटवारी को तत्काल अवैध रूप से बनाई गई पुलिया को तोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग को रोके जाने और मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.