उधम सिंह नगर: जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के दोनों एएसपी को तत्काल खनन संबंधित चौकियों और थानों के निरीक्षण कर जरूरी उपकरणों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है. ताकि वे जिलाधिकारी से इस संबंध में बात कर सके.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए चौकियों पर पुलिसकर्मी हर वक्त मुस्तैद रहते हैं. ऐसे में उन्हें कई उपकरणों की भी जरूरत पड़ती है. जिसके लिए उन्होंने जिले के दोनों एएसपी को संबंधित सिपाही के वेलफेयर और खनन से जुड़े तमाम उपकरण जैसे वाहन, लाइट, सीसीटीवी कैमरे, जेसीबी मशीन जैसी कई चीजों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी से इन चीजों की मांग की जाएगी.