उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन रोकने के लिए सख्त हुआ पुलिस प्रशासन, जल्द लाए जाएंगे हाईटेक उपकरण - उधम सिंह नगर में अवैध खनन

उधम सिंह नगर में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के दोनों एएसपी को तत्काल खनन संबंधित चौकियों और थानों के निरीक्षण कर जरूरी उपकरणों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है.

अवैध खनन रोकने के लिए सख्त हुआ पुलिस प्रशासन

By

Published : Mar 1, 2019, 5:56 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के दोनों एएसपी को तत्काल खनन संबंधित चौकियों और थानों के निरीक्षण कर जरूरी उपकरणों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है. ताकि वे जिलाधिकारी से इस संबंध में बात कर सके.

अवैध खनन रोकने के लिए सख्त हुआ पुलिस प्रशासन

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए चौकियों पर पुलिसकर्मी हर वक्त मुस्तैद रहते हैं. ऐसे में उन्हें कई उपकरणों की भी जरूरत पड़ती है. जिसके लिए उन्होंने जिले के दोनों एएसपी को संबंधित सिपाही के वेलफेयर और खनन से जुड़े तमाम उपकरण जैसे वाहन, लाइट, सीसीटीवी कैमरे, जेसीबी मशीन जैसी कई चीजों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी से इन चीजों की मांग की जाएगी.

पढ़ें:रुद्रपुर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर फेंके गए पत्थर

वहीं एसएसपी बरिंदर जीत ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन रात में छापेमारी के दौरान सिपाहियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से पत्राचार कर उपकरणों की मांग की जाएगी. ताकि जिले में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details