उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में दुष्कर्म के बाद युवती हुई गर्भवती, आरोपी युवक गिरफ्तार - काशीपुर ताजा खबर

काशीपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता 7 माह की गर्भवती बताई जा रही है.

kunda thana rape case
कुंडा थाना पुलिस

By

Published : Jan 18, 2022, 6:35 PM IST

काशीपुरःकुंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती भी हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, एक युवती ने कुंडा थाना पुलिस को एक तहरीर दी है, जिसमें युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी निवासी जितेंद्र से उसकी जान पहचान हो गई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई.

ये भी पढ़ेंःबैंक कर्मचारी के खिलाफ युवती ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी

पीड़िता ने गर्भवती होने की बात जब प्रेमी को बताई तो प्रेमी ने उसका गर्भपात करवाने की बात कही. आरोप है कि युवक ने ऐसा नहीं करवाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद आरोपी युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया.

वहीं, पीड़िता ने मामले की तहरीर कुंडा पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details