काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इसे लेकर सीएम जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर की उचित सुविधा नहीं होने पर लोग जान से हाथ धो रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का भी कहना है सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने यहां दिल्ली की तर्ज पर आइसोलेशन वॉर्ड प्राइवेट हॉस्पिटलों को बनाएं. जिससे लोगों को समय रहते वो सारी सुविधाएं मिल सकें जिनकी उन्हें तत्काल आवश्यकता है. लेकिन प्रदेश में तो इसके एकदम उलट है. ना तो यहां किसी भी सरकारी अस्पताल में आईसीयू की सुविधा है और ना ही वेंटिलेटर की. काशीपुर की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने की पिछले कई दिनों से मांग कर रही है. लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान ही देने को तैयार नहीं है. इसे लेकर यहां के लोगों में काफी रोष है.