उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आप ने उठाए सवाल

काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए. आप नेताओं ने कहा कि कोरोना के समय में राज्य सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की है.

Aam Aadmi Party
आप के विधानसभा प्रभारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Aug 3, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 12:38 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इसे लेकर सीएम जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर की उचित सुविधा नहीं होने पर लोग जान से हाथ धो रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने काशीपुर की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का भी कहना है सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने यहां दिल्ली की तर्ज पर आइसोलेशन वॉर्ड प्राइवेट हॉस्पिटलों को बनाएं. जिससे लोगों को समय रहते वो सारी सुविधाएं मिल सकें जिनकी उन्हें तत्काल आवश्यकता है. लेकिन प्रदेश में तो इसके एकदम उलट है. ना तो यहां किसी भी सरकारी अस्पताल में आईसीयू की सुविधा है और ना ही वेंटिलेटर की. काशीपुर की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने की पिछले कई दिनों से मांग कर रही है. लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान ही देने को तैयार नहीं है. इसे लेकर यहां के लोगों में काफी रोष है.

ये भी पढ़ें: समस्याएं न सुलझाईं तो लोग मांग सकते हैं मोदी का इस्तीफा ः शिवसेना

वहीं, आम पार्टी के विधानसभा प्रभारी मयंक का कहना है कि प्रदेशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से पांव पसार रही है. लेकिन शासन और प्रशासन इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की हमेशा से यही नीति रही है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ज्यादा बेहतर और सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरह लोगों को हर सहूलियत देनी चाहिए. लेकिन भाजपा तो कोरोनाकाल के समय पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details